
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहर की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च शहर का भ्रमण कर सदर बाजार होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर के पास हुआ समाप्त
पुलिस कप्तान के सख्त निर्देश पर धमतरी पुलिस हुई अलर्ट, विजिबल पुलिस इनके तहत दिख रही सड़कों पर
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर ने अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, विजिबल पुलिसिंग करने सख्त निर्देश दिए हैं।
धमतरी | इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के द्वारा आज मकई चौक में पुलिस बल को ब्रिफिंग करने के बाद मातहत पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों के साथ धमतरी शहर का फ्लैग मार्च कर पैदल भ्रमण हेतु रवाना किया गया।
शहर की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के पुलिस बल द्वारा समय समय पर फ्लैग मार्च किया जाता है।
रक्षित निरीक्षक धमतरी श्री के.देव राजू एवं थाना प्रभारी धमतरी भूनेश्वर नाग के नेतृत्व में सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मकई चौक ,गोलबाजार ,कचहरी चौक, सदर बाजार,होते हुए विन्ध्यवासिनी मंदिर तक पैदल फ्लैग मार्च किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल,यातायात प्रभारी श्री के.देव राजू एवं थाना प्रभारी धमतरी श्री भूनेश्वर नाग सहित अधिक संख्या में पुलिस बल साथ रहे।