विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा का निरीक्षण कर जन सुविधाएं मुहैया कराने बीएमओ एवं स्वास्थ्य कर्मियों को दिए दिशा निर्देश

162

विधायक की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक हुई संपन

धमतरी| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक संपन्न हुई, विधायक ने बैठक एजेंडा का पर विशेष चर्चा करते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय व्यय की जानकारी लिए, एवं बैठक में ओपीडी भवन तथा लैब के सामने शेड निर्माण कार्य, एक्स-रे रूम हेतु एक्स-रे सामग्री एवं डार्क रुम निर्माण, अस्पताल में लैब जांच एवं चिरायु कार्यक्रम के अंतर्गत आवश्यकतानुसार लैब रिजेंट एवं कन्ज्यूनेबल का क्रय करने जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवं मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर की जानकारी विधायक ने लिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे सामग्री सोनोग्राफी जैसी सुविधाएं नहीं होने की बात पर चिंतन किया गया, उक्त सुविधाएं नहीं होने के कारण मरीजों को सोनोग्राफी एवं एक्सरे के लिए धमतरी शहर जाना पड़ता है |

जिससे अत्यधिक खर्चों का सामना मरीजो एवं उनके परिजनों को करना पड़ता है, इसलिए विधायक ने सर्वाधिक जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र इस सुविधा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा प्रदान करने का सुझाव दिए। बैठक में विस्तृत चर्चा कर करने के उपरांत स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किए स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की सभी कार्यों को जैसे लेबररूम इमरजेंसी रूम, औषधि भंडार गृह का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर और स्वास्थ्यवर्धक बनाने के उद्देश्य से कार्य करने तथा समस्त स्वास्थ्य विभाग को सभी मरीजों को उत्तम इलाज मुहैया कराने के लिए निर्देशित किए, साथ ही वहां पर भर्ती हुए मरीजों से उनकी सुविधाओं के संबंध में जानकारी लिए।

स्वास्थ्य अधिकारियों से सभी स्वास्थ्य सुविधा आम जनता को मुहैया कराने कहा, साथ ही इस अवसर पर विधायक रंजना साहू ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीएमओ एवं डॉक्टर से चर्चा के दौरान कोविड-19 संक्रमण के संबंध में जानकारी लिए एवं अभी वर्तमान में ओमीक्रान संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए सतर्क रहें रहने की बात कहीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी की सुविधाएं, मरीजों को सही समय पर खाने की व्यवस्था, प्रसूति गृह की साफ-सफाई एवं अति आवश्यक सुविधाएं, दवाइयों की सुविधा एवं स्वच्छता कर्मियों से विशेष चर्चा करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को स्वच्छ रखने पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं। स्वास्थ्य केंद्र की बीएमओ श्रीमती वंदना व्यास जी ने स्वास्थ्य सुविधाओं एवं आवश्यकताओं के संबंध में विधायक को समुचित जानकारी प्रदान किए। जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू, विधायक प्रतिनिधि गौकरण साहू, कुंजलाल साहू, गोपेंद्र दावाना तामेश्वर सोनकले चंद्रहास साहू, स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती श्वेता परमार, डॉक्टर संगीता सूर्यवंशी, डॉक्टर नेमदत्त साहू, डॉक्टर खिलावन साहू, स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।