सार्थक स्कूल धमतरी के विशेष बच्चों ने “रंगों की उड़ान” में हुनर दिखाया

197

भिलाई के जी. ई. फाउंडेशन द्वारा भिलाई नायर समाजम स्कूल सेक्टर- 8 में दिव्यांग बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता “रंगों की उड़ान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रतिवर्ष रखा जाता है। इस वर्ष प्रदेश के 9 जिलों के 75 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मोनिका कांवड़ों (डिप्टी कमिश्नर दुर्ग संभाग) उपस्थित थे।
धमतरी | मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल धमतरी के 5 विशेष बच्चों ने विकलांगता की बाधाओं को पार करते हुए विविध थीम पर चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसमें स्कूल के यज्ञदत्त – जल है तो कल है मनीषा – कोरोना से जंग जारी है, देवश्री – पढ़ना है बेटी का अधिकार, श्वेता- पक्षियों की सुरक्षा, और सत्यांशु ने- कितनी सुरक्षित आज बेटियॉं विषयों पर चित्र बनाकर सभी अतिथियों का मन मोह लिया।

तत्पश्चात सार्थक के प्रशिक्षकों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। जी.ई. फाउंडेशन की ओर से प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया। सार्थक अध्यक्ष सरिता दोशी ने जी. ई. फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्ले का सार्थक के विशेष बच्चों के चित्रकला प्रतिभा को निखारने एवं कला को यथोचित मंच देने के लिए धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

जी फाउंडेशन की ओर से सभी सहभागी विशेष बच्चों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि तरुण करनार( भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (आर. ई. डी.), पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा,इ. के.एस. पिल्ले( भिलाई नायर समाजम स्कूल के महासचिव ),प्रभाकरण एवं आर शैलेश (उपाध्यक्ष), और सार्थक स्कूल के अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी, सुभाष मलिक एवं प्रशिक्षिका गीतांजलि गुप्ता, स्वीटी सोनी, देविका दीवान उपस्थित थे।