प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के निवास पहुंचकर उनका अभिन्दन किया गया

168

निर्धन व्यक्ति के सर के ऊपर छत भाजपा के अंत्योदय विचार ब मोदी जी कि कर्मठता के कारण :-रामु रोहरा
केंद्र सरकार कि योजनाओं के लाभार्थी का सम्मान – मोदी जी कि देश कि दिन हीन जनता के प्रति सवेन्दना का सम्मान -महेंद्र पंडित
हमरे युवा पार्षद मिथलेश सिन्हा का कार्य धरातल मे दिख रहा है :-विजय मोटवानी
धमतरी | भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान, जिला नेतृत्व के निर्देश व शहर मंडल के मार्गदर्शन पर भाजपा झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ धमतरी जिला संयोजक भागवत यादव कि अगुवाई मे प्रकोष्ठ द्वारा बसपारा वार्ड मे केंद्र सरकार व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री कि जनहितेषी योजनाओ मे से महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के निवास पहुंचकर उनका अभिन्दन किया गया l इस अवसर पर भाजपा के निर्वतमान जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, इस कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी रामु रोहरा ने कहा कि पहले ज़ब हम बांसपारा वार्ड मे आते थे तो बहुत अधिक मात्र मे झोपडी दिखने को मिलती थी लेकिन अब देखने को नहीं मिलती क्योंकि ज़ब से केंद्र मे भाजपा कि सरकार बैठी है तब से भाजपा के मूल विचार अंत्योदय कि सोच एवं मोदी जी कि दृढ़ इच्छा शक्ति व कर्मठता का परिणाम है कि आज गरीब व्यक्ति के सर के ऊपर लेंटर वाली पक्की छत दिख रही है l रोहरा यही नहीं रुके उन्होंने राज्य कि भूपेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा अगर भूपेश के मन मे भी सच्ची मे गरीबो के प्रति संवेदना होती तो लगभग 11 लाख स्वीकृत मकान वापस नहीं होते l

अभी तो उंठ के मुँह मे जीरा वाली बात है l इसी क्रम मे भाजपा झुग्गी झोपडी प्रकोठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों का सम्मान हमारे दल के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के चेहरे मे मुस्कान हो कि सोच व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी कि सम्पूर्ण देश के दिन हीन, मजदूर, मजबूर व्यक्ति के प्रति संवेदना का सम्मान है l पंडित ने आगे कहा कि ज़ब 2014 मे प्रचंड विजय के बाद मोदी जी ने अपनी सरकार को देश क्व गरीब, वँचित, मजदूर, किसान, मजबूर व्यक्तियों को समर्पित कहा था l मोदी ने सिर्फ कहा ही नहीं उसे चितार्थ कर दिखा रहे है,उसी का परिणाम है यह प्रधानमंत्री आवास देश के प्रत्येक दिन हीन व्यक्ति का पक्का मकान l कार्यक्रम मे युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने निगम मे उनके सहयोगी साथी बसपारा वार्ड के पार्षद कि जमकर प्रसंशा करते हुए कहा कि हमरे साथी युवा पार्षद मिथलेश सिन्हा का कार्य धरातल मे दिख रहा है, एक युवा ज़ब कार्य करने निकलता है तो वो अपने जुनून से वो सब काम पूरा करा लेता है, जो दुसरो के लिए सोचनीय होता है l शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू औऱ गंगरेल मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन ने संयुक्त रूप से कहा भाजपा झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ हमरी मंशा अनुरूप पार्टी कार्यक्रम को विस्तार देने लगातार प्रयासरत है, इतनी गर्मी मे ज़ब सब आराम कि सोच रखते वहा प्रकोष्ठ के साथ पार्टी कार्यकर्ता पार्टी हित मे मेहनत कर पसीना बहा रहे है l कार्यक्रम का संयोजन बसपारा वार्ड के पार्षद मिथलेश सिन्हा ने किया l कार्यक्रम मे अपनी गरिमा मयी उपस्तिथि के लिए सभी कार्यकर्ताओ का आभार भाजपा पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष दीपक देवांगन ने किया l इस अवसर पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती बिथिका विश्वास, जिला महमंत्री मोनिका देवांगन, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अविनाश दुबे,पार्टी कि वरिष्ठ नेत्री श्रीमती कल्पना रणसिँह, शिव नारायण छाटा, धमतरी के मोदी घटके जी, शिवदत्त उपाध्याय, कुलेश सोनी,हर्ष अग्रवाल,मनप्रीत हंसरा सहित सक्रिय कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे l