
धमतरी | महावीर जयंती के अवसर पर विधायक रंजना डिपेंन्द्र साहू जी ने प्रेरणादीप भगवान स्वामी महावीर जी का दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने धमतरी शहर के इतवारी बाजार में जैन मंदिर पहुंचे ।
वहीं श्रीमति साहू ने जैन मंदिर पहुंच कर विधिवध पूजा अर्चना कर प्रांगण में हो रहे भजन कीर्तन का स्मरण किया एवं उपस्थित जैन समुदाय के महिलाओ द्वारा प्रतिदिन एक अनाज का ग्रहण कर व्रत रखा गया, जिससे विधायक श्रीमति साहू ने महिलाओ से मिलकर उनको भी बधाई दिए। साथ ही साथ कहा कि जैन सामाज एक संघर्षशील एवं त्याग तपस्या की प्रतिमूर्ति है ।
भगवान महावीर ने सत्य को महान बताया है, उनके अनुसार, सत्य इस दुनिया में सबसे शक्तिशाली है और एक अच्छे इंसान को किसी भी हालत में सच का साथ नहीं छोड़ना चाहिए।
एक बेहतर इंसान बनने के लिए जरूरी है कि हर परिस्थिति में सच बोला जाए। विधायक के साथ स्वच्छता प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय , शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू , महामंत्री नीलेश लूनिया , अखिलेश सोनकर , महिला मोर्चा ममता सिन्हा , नीलू रजक , नीरज नहर , प्रकाश गोलछा , पिंटू डागा , शिशिर सेठिया , सतीश नहर , अंकिता लूनिया , पीयूष पारख , सरिता नहर , संगीता लूनिया , रानी पारख, सहित समस्त समाज जन उपस्थित रहे।