
धमतरी | शहर के एक समाज सेवी गोपाल कटारिया ने सार्थक स्कूल धमतरी के 35 विशेष बच्चों को गर्मी में उपयोगी कॉटन टी शर्ट दिए ।सभी बच्चे ये खूबसूरत उपहार पाकर बेहद खुश थे।
उनके चेहरे की मुस्कुराहट देख गोपाल ने हर्षित होकर कहा, इनके बीच आकर मैं बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूँ ।
मैने इन मासूम बच्चों के बारे में सुना भर था, आज पहली बार मिल रहा हूँ और आज मेरा जन्मदिन है और इन बच्चों ने, मेरे जीवन को एक अविस्मरणीय दिन उपहार में दिया है। इस अवसर पर उपस्थित हुए समाजसेवी आलोक राखेचा ने स्कूल के सभी बच्चों एवं पालकों को गर्मी से राहत देने के लिए जूस पिलाया।
कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया इस अवसर पर गौरव लोहाना, प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, गीतांजलि गुप्ता, स्वीटी सोनी ,देविका दीवान, सुनैना गोड़े उपस्थित थे।