
थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी के एक आरोपियो को किया गिरफ्तार
चोरी गये कुल टोटल जुमला लगभग 2000/-रूपये बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजू सोनकर पिता राम आश्रय सोनकर उम्र 32 वर्ष साकिन जौनपुर उत्तर प्रदेश हाल मुकाम लाल बगीचा धमतरी जो कि मिशन ग्राउंड धमतरी के सामने साग, सब्जी विभिन्न प्रकार के फलों का ठेला लगाता है जो 29 मार्च के दरम्यानी रात को अज्ञात आरोपी द्वारा गल्ला में रखे 2000/-चिल्हर पैसे एवं फलों जो लगभग 15000/- चोरी कर ले जाने के प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना धमतरी में अपराध क्रमांक 179/22 धारा 461 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उमेश साहू से संदेह के आधार पर कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किये जाने पर उमेश साहू पिता रामजी साहू उम्र 24 वर्ष साकीन लालबगीचा धमतरी
के कब्जे से 2000/- नगद बरामद किया गया एवं आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
चोरी के घटना में आरोपियों के पकडने से लेकर चोरी गये माल बरामद करने पर सउनि.देवनाथ सिन्हा प्रआर.दिनेश तुरकाने प्रआर.हरीश साहू आर.बृजेश वैष्णव आर. नितेशराज वर्मा का सराहनीय भूमिका रही।