शक्ति आराधना के पावन पर्व पर जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के द्वारा 251 कन्याओ का पूजन एवं भोजन

215

प्रदेश आह्वान पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मंच से छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के द्वारा कन्या पूजन एवं भोजन का आयोजन किया जा रहा है।
धमतरी | हमारा भारत धर्म प्रधान देश है यहां पर बेटियों को मातृ रूप में पूजा जाता है जो हमारी सनातन परंपरा की धरोहर है। स्वामी विवेकानंद जी के गुरु रामकृष्ण परमहंस जी के द्वारा कन्या पूजन को महत्व दिया गया,आगे उनके शिष्य हम सब के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी ने इस परंपरा को निभाते हुए समाज में नारी एवं कन्याओं के प्रति मातृ भाव श्रद्धा का भाव एवं पूजनीय भाव से स्थापित किए।
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श एवं गुरु मानते हैं। बेलूर मठ में रहते हुए नरेंद्र मोदी मठ के परम्परा से अत्यधिक प्रभावित हुए ।


आज भी कोलकाता स्थित बेलूर मठ में शक्ति आराधना नवरात्रि के पर्व पर कन्या का ही पूजन होता है जैसे किसी प्रतिमा या देवी की मूर्ति का शास्त्री विधी विधान से पूजा होता है ठीक उसी प्रकार आज भी वहां कन्या पूजा का विधान है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नरेंद्र मोदी जी का सबसे पसंदीदा प्रकल्प है हम सब का सौभाग्य है कि इस टीम से जुड़ कर हम भी हमारी कन्याओं का पूजन कर अपनी भारत के धार्मिक परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे, हैं धन्यवाद देते हैं हम प्रधानमंत्री जी को हम सब को यह परम सौभाग्य प्रदान किए। इसी कड़ी में धमतरी से तीन हमारी नारी शक्तियों का भी सम्मान किए जो पूरे छत्तीसगढ़ में धमतरी का नाम रौशन कर रही है |
ओशी विश्वास मेकअप आर्टिस्ट के रूप में छत्तीसगढ़ कंपटीशन में फर्स्ट रनर अप रहीं, प्राची सोनी मॉडलिंग के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ से आगे बढ़कर धमतरी के साथ छत्तीसगढ़ का भी नाम रोशन कर रही है, गार्गी ने भी मॉडलिंग के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में अपना नाम रौशन की इन बच्चियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की धमतरी टीम के द्वारा मोमेंटो देकर इनका सम्मान किए एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीए |
इस भव्य कार्यक्रम के हमारे मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के श्री अंजय शुक्ला जी जिला संघचालक आदरणीय श्याम अग्रवाल जी जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार जी धमतरी की प्रभारी संध्या तिवारी दिवाकर अवस्थी जिला महामंत्री कविंद्र जैन झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला संयोजक महेंद्र नेताम पूर्व महापौर अर्चना चौबे स्वच्छता प्रकल्प के जिला संयोजक शिवदत्त उपाध्याय मंडल अध्यक्ष विजय साहू युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य जय हिंदुजा सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू रोहिताश मिश्रा निशक्तजन आयोग के पूर्व चेयरमैन सरला जैन महिला बाल विकास की पूर्व सदस्य खिलेश्वरी किरण वरिष्ठ नेत्री पार्वती वाधवानी नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी वरिष्ठ नेता शिव शर्मा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका डॉ बिथीका बिश्वास सह संयोजक धनीराम सोनकर सहसंयोजक श्यामा देवी साहू महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूर्णिमा साहू कोषा अध्यक्ष सिंधु बैस अखिलेश सोनकर निलेश लूनिया नगरी जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला तेजराम साहू सुरेश वरलियानी आकाश पांडे चंद्रकला पटेल जागेश्वरी साहू रुकमणी सोनकर गोपाल साहू संध्या साहू रितिका यादव ईश्वरी नेताम ममता सिन्हा सरपंच अनिता यादव संत किरण साहू राजू सोनकर गीतेश्वरी साहू अनीता साहू यानती देवले सरपंच गीतेश्वरी साहू साहू भारती साहू श्यामा साहू पार्षद प्राची सोनी रूपाली ध्रुव शीला सोनी मैडम यशोदा सोनकर कृष्णा गोस्वामी नीलू रजक रेखा मांछल संध्या हिरवानी आशा धीवर धृती हिरवानी शीला हिरवानी लता सोनी भूमिका साहू अरुणा साहू विद्या साहू ईश्वर सोनकर नैना दत्त मधुमिता डे पूजा कश्यप हर्ष अग्रवाल जयदीप विश्वास धनीराम के बेटे का नाम कैलाश सोनकर सुनीता शिव नेताम तीजिया साहू निरंजन साहू रामस्वरूप साहू सोनकर लक्ष्मीनारायण नामदेव देवेंद्र देवांगन आशीष यादव महेश साहू अज्जू देश लहरे अरुणा यादव भूमिका साहू प्रेम नारायण साहू नागेश्वर मीनपाल आप सभी के गरिमामय उपस्थित रही
इस कार्यक्रम में अपने सुमधुर आवाज से बंटी वाधवानी एवं कोमल सारवा ने मां के भजन एवं बेटियों के लिए गीत गाकर कार्यक्रम को और भी मनोरम बनाया |