
धमतरी | विधानसभा उपचुनाव के चुनावी प्रचार प्रसार में आए भाजपा के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा दिए गए किसान विरोधी बयान – 2500 रु. धान का समर्थन मूल्य दिए जाने से छत्तीसगढ़ दिवालिया हो जाएगा” इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए ,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ,जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी शहर के नेतृत्व में 7 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का विरोध स्वरूप पुतला दहन किया गया।
जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा की किसान पुत्र मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में किसानों को बोनस की बात हो चाहे तेंदूपत्ता समर्थन मूल्य एवं कर्मचारियों के पेंशन, अच्छी शिक्षा के तरफ लगातार कांग्रेस सरकार जनता हित में कार्य कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा सरकार किसान विरोधी शुरू से रहा है 15 साल बीजेपी के कार्यकाल छत्तीसगढ़ में रहा है जिन्होंने कभी ना तो किसानों को बोनस दिया ना किसानों के हित में बात किया इससे पहले ही केंद्र के विरोध में किसानों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जा चुका है । ऊपर से छत्तीसगढ़ में आ कर इनके केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा किसान विरोधी बयान बाजी किया जा रहा है जिससे हमारी छत्तीसगढ़ के किसान कभी माफ नहीं करेगे।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ईश्वर देवांगन ने कहा की छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के उनकी करनी और कथनी को अच्छी तरह से समझ चुकी है, किसान जानती है कि कांग्रेस सरकार किसान की हित में लगातार कार्य कर रही है और हमेशा करती रहेगी।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, वरिष्ठ नेता देवेंद्र आजमानी,जिला महामंत्री आलोक जाधव,तनवीर कुरैशी,ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा,महामंत्री अम्बर चंद्राकर, हेमलाल निर्मलकर,पवन यादव, एल्डरमैन देवेंद्र जैन पार्षद राजेश पांडे, अजय वर्मा,आशीष बंगानी,हीरेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।