भाजपा के स्थापना दिवस पर पूजा अर्चना कर प्राचीन मक्केश्वर महादेव का किया गया विशेष श्रृंगार

167

भक्ति,सेवा व समर्पण का संस्कार देती है पार्टी-: विजय मोटवानी
पार्टी ने दी है हमें पृथक पहचान-: नरेंद्र रोहरा
धमतरी | भारतीय जनता पार्टी के 42 वे स्थापना दिवस पर पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग रूपों में बूथ से लेकर शीर्ष स्तर तक अनेक कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से पार्टी के प्रति निष्ठा व समर्पण व्यक्त कर रहे हैं पार्टी के जिला नेतृत्व ठाकुर शशि पवार के दिशा निर्देश पर शहर में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष तथा पार्षद विजय मोटवानी एवं नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा द्वारा मकई तालाब स्थित प्राचीन मकेश्वर महादेव मंदिर में आज सुबह से भगवान भोलेनाथ की विशेष श्रंगार 42 कमल पुष्पों के साथ अनेक पुस्तकों बेल पत्री धतूरा कनेर से करते हुए विशेष पूजा अर्चना की गई जिसमें अनेक भक्तजन तथा पार्टी के कार्यकर्ता दिनभर भगवान के दर्शन लाभ के लिए पहुंचते रहे पूजा अर्चना पश्चात विजय मोटवानी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी देश को भारत माता के रूप में भक्ति से सिंचित करने के साथ ही सेवा व समर्पण की भावना का संस्कार अपने प्रत्येक कार्यकर्ताओं को संस्कार में देती है

वही नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने बताया कि पार्टी हमें पहचान लेती है सार्वजनिक जीवन में काम करने की प्रेरणा देती है तथा निस्वार्थ लिस्ट से कार्य करते हुए अपने जीवन को मां भारती तथा राष्ट्र के लिए समर्पित करने का आह्वान करती है और यही हमारी सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है उपरोक्त अनुष्ठान में पार्षदगणपूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पार्षद गड़ धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम  प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू   देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा, ,रितेश नेताम,, शामिल हैं।