
धमतरी | जन कल्याण सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी पंछी बचाओं पुण्य कमाओं अभियान चलाया जा रहा हैं गर्मी मे इसानो को तो बेचैन करता ही है पक्षी व अन्य जीव जंतुओं के लिए भी भारी पड़ता हैं भीषण गर्मी मे पक्षियों को पानी की ज्यादा जरुरत पड़ती हैं ऐसे समय मे जन कल्याण सेवा समिति के युवाओं का ग्रुप हर साल ग्रीष्मकाल मे बेजुबान पक्षियों को पानी देने की मुहिम छेड़ता हैं और पक्षियों के लिए मिट्टी का सकोरे का वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया जाता है |
इस सप्ताह नगर के सोरिद वार्ड के शीतला मंदिर परिसर के आसपास पहुंचकर उन्हें सकोरे बाटें एवं रखकर पक्षियों को बचाने सकोरे मे पानी डालकर अपने घरों के आसपास एवं पेडों पर रखने की अपील की साथ ही सालभर नियमित चिड़िया के लिए छतों मे पानी रखने का आग्रह भी किया ताकि पानी की कमी से बेजुबानों की जान न जाए जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक हरिश कुमार साहू ने कहा कि गर्मी मे नदी नाले सूख जाते है प्यास बुझाने के लिए पानी नहीं मिलने से पंछी मर जाते है पशु पंछी प्रेमी सुनील कुमार साहू कमल सेन नीलेश सोनी ने कहा समिति द्वारा हर सप्ताह रविवार को यहां अभियान चलाया जाएगा वहीं मंदिर परिसर मे सकोरे मे पानी डालने की जिमेदारी इनलोगों ने ली पुजारी आनंद साहू , रामभूवण ठाकुर , देवकृष्ण साहू , परमेश्वर माहर , कार्यक्रम मे उपस्थित यशवंत गिरी गोस्वामी , हिमांशी रजक , अनूज साहू , वेद देवागंन , रवि ढिमर , चन्द्रशेखर राजपूत , टिपू विश्वकर्मा , हेमंत राव आदि |