खेल हमे प्रत्येक परिस्थिति में ढलना सिखाती है:डॉ किरणमयी नायक

226

खेल को मिलजुलकर खिलाड़ी भावना से खेलें:शीला ठाकुर
100 रनों का पीछा करते हुवे सुभाष नगर क्वालीफाई के लिए निर्धारित 80 रन नहीँ बना सकी, टूर्नामनेट से बाहर
आंबेकर वार्ड, रामपुर, सल्हेवार पारा, भटगांव औऱ सम्बलपुर की टीमें पहुँची सुपर 8 में
तीन टीमो के भाग्य का फैसला आज के दमखम पर टीका,
धमतरी | मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी के11वें दिन का शुभारम्भ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक जी नें ब्राह्मण पारा औऱ अम्बेडकर वार्ड के बीच टॉस कराकर किया।

डॉ. किरणमयी नायक नें आयोजन में ग्रामीण खिलाड़ी औऱ शहर दोनों को साथ खिलाने की प्रशंसा करते हुवे कहा, कि सभी एक दूसरे के साथ सामूहिक भावना परस्पर समन्वय के साथ एकाग्रता से खेल खेले,,जो जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हर परिस्थितियों से जूझकर, सम्हलकर चुनौतियों का सामना करना सिखाती है।

महिला काँग्रेस की प्रदेश सचिव शीला ठाकुर जी नें कहा कि खिलाड़ी आपसी सौहाद्र के साथ खिलाड़ी भावना के साथ खेलकर अपने परिवार औऱ अंचल को गौरान्वित करते हुवे आगे बढे। कार्यक्रम में श्रीमती उषा ठाकुर-केंद्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर, दाऊ मुक्तेश सिन्हा जी, लोकेश्वर साहू पूर्व जनपद सदस्य पोटियादीह,श्री ए आर थिते जी सेवनिव्रित् खेल प्रशिक्षक पी जी कॉलेज, श्री एजाज भाइज़ान एडव्होकेट सहिंत गणमान्य नागरिक पुलिस अधिकारीगण उपस्थित हुवे।