महापौर विजय देवांगन के मुख्य आतिथ्य में दानीटोला वार्ड अंबेडकर भवन में शेड निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन

227

 धमतरी| नगर के दानीटोला वार्ड स्थित अंबेडकर मंगल भवन में किचन शेड निर्माण का भूमि पूजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में महापौर विजय देवांगन, कार्यक्रम की अध्यक्षता आत्माराम लोनहरे वरिष्ठ समाजसेवी,विशिष्ट अतिथि अनुराग मसीह सभापति, एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, कमलेश सोनकर,राजेश पांडे,पार्षद दीपक सोनकर ,लीलाराम वैद्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित महापौर देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है। साथ ही राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी उपस्थित जनों को दी और उसका लाभ उठाने उन्हें प्रेरित किया। आगे कहा कि हम सब मिलकर हमारा नगर निगम परिवार शहर वासियों को मूलभूत सेवा देने में हमेशा तत्पर है जिस पर हम निरंतर कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर घनश्याम कामडे़, दिनेश रामटेके, गणेश खापर्डे, लालाराम वैद्य, एवं समस्त भारतीय बौद्ध महासभा धमतरी के पदाधिकारी सदस्य गण एवं वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।