
धमतरी | श्री धीवर समाज भवन निर्माण हेतु निधि समर्पण महा अभियान के परिपेक्ष में दिनांक 27 अगस्त को रत्नाबांधा में मीटिंग में धीवर समाज महासभा के संरक्षक परमेश्वर फूटान द्वारा भगवान श्रीराम चंद्र को माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर बैठक आरंभ किया गया । सचिव सोहन धीवर द्वारा निधि समर्पण महा अभियान के विषय में संपूर्ण जानकारी दिया गया । अध्यक्ष नर्मदा जगबेड़हा द्वारा सामाजिक भवन की नितांत आवश्यकता बताते हुए अधिक से अधिक सहयोग करने का आग्रह किया गया । महासंरक्षक परमेश्वर फूटान द्वारा उद्बोधन में बताया गया कि वर्ष 1965 के पूर्व धीवर समाज की पहली महासभा रत्नाबांधा में ही आयोजित किया गया, जिसमें समाज का पहला राजा स्व.मंगला फूटान को बनाया गया, उनके ही कार्य काल में सामाजिक भवन निर्माण हेतु दानीटोला में भूमि खरीदी गई ।
उसके पश्चात स्व.नाजर फूटान समाज के राजा बनाए गए, जिनके कार्य काल में भवन निर्माण आरंभ हुआ । इसके बाद स्व.विष्णुप्रसाद हिरवानी अध्यक्ष चुने गए, जिनके कार्य काल में भवन निर्माण कार्य पूर्ण हुआ । उक्त भवन की आयु लगभग 50साल हो गया, अब नया भवन बनाये जाने की आवश्यकता है । जिसके लिए अधिक से अधिक सहयोग देने का आग्रह है । मीटिंग में धीवर समाज के स्व.सुकालूराम धरमगुड़ी की स्मृति में उनके पुत्र दिलीप द्वारा रु.11111/-, स्व.शंकर मीनपाल की स्मृति में लेखराम पिता रमेश द्वारा रु.1151/-, नरेन्द्र पिता जगदीश मीनपाल द्वारा रु.1100/-,स्व.सीताराम रिगरी की स्मृति में संतोष द्वारा रु.1111/-, स्व.देवप्रसाद की स्मृति में युवराज कोसरिया द्वारा रु.511/-, स्व.सीताराम रिगरी की स्मृति में शांतनु द्वारा रु.511/-, बृजलाल धरमगुड़ी द्वारा रू. 511/-, स्व.बृजलाल फूटान की स्मृति में राजकुमार फूटान द्वारा रु 511/-सामाजिक भवन निर्माण हेतु निधी समर्पित कर अभियान का श्रीगणेश किया गया । बैठक में धीवर समाज के महासंरक्षक परमेश्वर फूटान, संरक्षक होरी लाल मत्स्यपाल, नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा अध्यक्ष, सोहनलाल धीवर सचिव, सोनू राम नाग कोषाध्यक्ष, दिलीप धरमगुड़ी सहसचिव, नरेंद्र फूटान पंच, कुबेर, नंदकुमार, शांतनु, ओमप्रकाश, युवराज, बृजलाल, विष्णु राम, लेखराम, पुरानिक, विरेन्द्र, रमेश, राजेंद्र, संतोष, रानू मीनपाल सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित हुए ।