
धमतरी – इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 6 जुलाई धमतरी जिला के स्थापना दिवस के अवसर जिला रेडक्रॉस की टीम ने सोरिद नगर शीतला मंदिर के समीप स्थित स्थान पर लगाये गये 108 पौधे का संरक्षण व संवर्धन कार्य किया गया। ज्ञात हो कि वर्ष 2018 में 06 जुलाई 2018 को 20 साल बेमिसाल धमतरी के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कड़ी में तत्कालीन कलेक्टर महोदय, सीएमओएच एवं रेडक्रास सोसायटी की टीम के संयुक्त तत्वाधान में सोरिद नगर धमतरी शीतला मंदिर के पास 108 पौधे रोपित किये गये थे।
वर्तमान में 108 पौधे पूर्ण रूप से सुरक्षित व तेजी से तैयार हो रहे है रोपित पौधे की उचांई लगभग 6फीट तक हो चुकी है, रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रोपित पौधे के संरक्षण हेतु समय-समय पर साफ-सफाई, ग्रीष्मकाल में पानी की व्यवस्था लगातार किया जा रहा है तथा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तार से घेरा भी किया गया है, जिससे पौधे स्वस्थ एवं सुरक्षित है। जो कि एक बहुत बडी उपलब्धी है। इस अवसर पर जिला संगठक डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया की वृक्षारोपण करने से निश्चित ही सबका भला होगा पर्यावरण स्वस्थ्य रहेगा वर्तमान कोरोना काल में आक्सीजन की कमी ने सबने सहा है सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्पित होकर लगातार वृक्षारोपण व उनका संरक्षण की आवश्यकता है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी सभी जिलें वासियों से अपील करता है कि अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाये तथा उनके तैयार होते तक उनको संरक्षित करे। इस अवसर पर ब्लाक काउंसलर आकाशगिरी गोस्वामी, दुष्यंत कुमार साहू, घनश्याम शर्मा, गौकरण यादव, लोकेश बाघमार, घनश्याम नेताम एवं सोरिद के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे एवं पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए वृक्षारोपण में हाथ बटाये एवं रेडक्रास वालेटिर्यस वार्डवासियों के सहयोग से ग्रीष्मकालीन में पानी सिंचने के लिए संकल्पि होते हुए पूर्ण रूप से सुरक्षा करने की बात कही गई ।