शिक्षक दम्पति की सर कुचल कर हत्या जांच में जुटी कुरूद पुलिस

1186

धमतरी | नगर पंचायत कुरूद में एक सनसनीखेज हत्या का मामला  जंहा एक शिक्षक और उसकी पत्नी के सिर को पत्थर से कुचलकर बेरहमी के साथ मार दिया गया है .घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.वही इस वारदात से कुरूद  में सनसनी फैल गई है.बताया जा रहा है

कि शिक्षक तुलेश चंद्राकर उसकी पत्नी सुमित्रा कुरूद के श्रीराम टाउन काॅलोनी में अपने स्वंय के आवास में रहते थे.घटना बीती रात की बताई जा रही है.पति पत्नी का शव छत के उपर मिला है.जबकि उसके बच्चे सुरक्षित बताये जा रहे है.सुचना मिलते ही पुलिस टीम मौके में पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.पुलिस की माने तो हत्या की वजह और कातिल का अभी पता नही चल पाया है फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद ले रही है और हत्यारे की तलाश में जुट गई है इस संबध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे ने  बताया की जाँच जारी है|