भोथली विद्यालय के शिक्षक कोविड-19 जन जागरूकता के लिए बहा रहे हैं पसीना

272

धमतरी| जिला शिक्षा अधिकारी डॉ रजनी नेल्सन के आदेशानुसार ग्राम भोथली के प्राथमिक ,माध्यमिक व हायर सेकेंडरी स्कूल के सभी शिक्षकों का रोस्टर के आधार पर ग्राम में कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम चलाई जा रही है ।इसी क्रम में रासेयों कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू ,श्रीमती मंजूषा साहू ,श्री खूबलाल धरमगुड़ी, सत्य प्रकाश सिन्हा, श्री नंदकुमार साहू प्रधान पाठक, राकेश कुमार साहू ,धनंजय सोनकर, रामशरण मिश्रा, नीलकंठ बनपेला ,सरिता साहू एवं अन्य शिक्षक गण लगातार ग्राम भोथली के लोगों से संपर्क कर उन्हें टीकाकरण करने ,मास्क लगाने, बार बार हाथ धोने ,भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाने ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने ,सर्दी, खांसी, बुखार ,हाथ पैर दर्द होने पर तत्काल डॉक्टर के पास जाने ,उचित इलाज कराने हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है ।

तथा ग्रामीण जनों के हाथों को सेनीटाइज व ग्राम के गलियों को भी पंचायत द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है।युवाओं में टीका वैक्सीन लगाने हेतु अति उत्साह देखा गया तथा जागरूकता के कारण सभी ग्रामवासी सुरक्षित व स्वस्थ हैं। इस कार्य में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती एस. रामटेके, सरपंच श्री घनश्याम साहू , पुरुषोत्तम सिन्हा सचिव , श्रीमती डालेश्वरी साहू संकुल समन्वयक कुंदन सिंह ढालेन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तेजेश्वरी वैष्णव व सहायिका तथा मितानिन एवं ग्राम के पंच युवा वर्ग व प्रबुद्ध जनों का भरपूर साथ सहयोग व मार्गदर्शन मिल रहा है ।वह लोग टीका लगाने हेतु टीकाकरण केंद्र ग्राम कंडेल स्वास्थ्य केंद्र में जा रहे हैं।