कोरोना संक्रमण फैलने व उपचार में पूरी तरह नाकाम, राज्य सरकार – रँजना साहू

389

कोविड महामारी से निपटने पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराये राज्य सरकार- रँजना साहू

धमतरी| प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार हर मोर्चे पर फेल रही यहां तक की अपने प्रदेशवासियों के लिए सरकार की संवेदनाए पूरी तरह खत्म हो चुकी। अपनी जनता के प्रति जो ईमानदारी और बड़ी जिम्मेदारी सरकार की होनी चाहिए वो कही भी नजर नही आती। गैर जिम्मेदार सरकार की आँखों का पानी खत्म हो चुका है, उसे प्रदेशवासियों के दुख और पीड़ा से कोई लेना देना नहीं है, बल्कि हद तो तब पार हो गई जब प्रदेश में धारा 144 के चलते हुए अन्य राज्यों के लोगो को प्रदेश में बुलाकर उनकी मेहमान नवाजी करना, सरकारी गेस्टहाउस में उनके पीने खाने की भरपूर व्यवस्था
कर, उनके लिए आलीशान लक्सरी गाड़ियों में उन्हें घूमाना। लेकिन जिनके प्रति सरकार को आगे आना चाहिए वहाँ पर मूक-बधिर बन कर सब कुछ देख रही है। जहाँ पर एक आम व्यक्ति के शव को कचरे उठाने की गाड़ी में ले जाया जा रहा हैं, जबकि हमारे सनातन परंपरा में मनुष्य के मृत्यु उपरांत उसके शव को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाता हैं, लेकिन वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश की कहानी कुछ और ही हैं।

आज कोरोना संक्रमण बेकाबू स्थिति में है, पूरे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है, यही स्थिति धमतरी जिले की भी है। यहां विगत कई दिनों से 350 से अधिक संक्रमित मिल रहे है, उनके इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण संक्रमितों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है, मरीजों को आक्सीजन बेड नहीं मिल रहे है, जरूरी दवाइयों के नहीं होने से मरीज के परिजन भटक रहे है, व अपने आप को असहाय महसूस कर रहे है। जिला प्रशासन के द्वारा लगातार बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की बात कही जा रही है, लेकिन जिन स्थानों में डेडिकेटेड कोविड सेंटर बनाये गए है उक्त स्थानों को केवल एक हेल्थ वर्कर की ड्यूटी लगाकर केवल औपचारिकताएं पूरी कर रहे है, जिन स्थानों में ऑक्सीजन बेड बताया जा रहा है वहाँ कोई सुविधा नहीं है, जिले में आक्सीजन बेड की कमी के चलते मरीज के साथ परिजन परेशान व बेबस नजर आ रहे है । पूरे ज़िले में कोविड जांच किट, एंटीजन किट व आर टी पी सी आर की कमी के चलते लक्षण वाले व्यक्ति जांच नही करवा पा रहे है। आर टी पी सी आर रिपोर्ट सप्ताह भर से ज्यादा समय बाद भी नहीं मिलने से लक्षण होने के बाद भी चिकित्सकीय सुविधा नही मिल पा रही है। कोविड मरीजो की निजी अस्पताल में मृत्य होने से एंटीजन किट नही होने से तत्काल रिपोर्ट नही मिलने से परिजन शव के लिए भटक रहे है । राज्य सरकार द्वारा जिलों को महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त राशि व संसाधन नही मिलने से अधिकारियों के हाथ बंधे हुये है। विधायक रँजना साहू ने राज्य सरकार से मांग की है कि जिलों को कोविड शेष की राशि सहित पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध कराए, जिससें संक्रमितों व परिजनों को राहत मिल सके।