अधिक मुल्य पर फल का विक्रय करते एवं बिना मास्क के व्यवसाय करते पाये जाने पर कार्यवाही

310

 

धमतरी | कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत करते हुए शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थलों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, कार्यालयों सहित विभिन्न भीड़ जुटने वाली जगहों पर मुंह पर मास्क लगाने की अनिवार्यता सुनिश्चित की गई है।

जिले में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती  जा रही है।  कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने शासन के आदेश-निर्देशों को गम्भीरता से नहीं लेने वालों तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जाॕच दल द्वारा धमतरी शहर स्थित ओम शांति जूस कार्नर एवं ज्योति डेली निड्स फल विक्रेताओ द्वारा अधिक मुल्य पर फल का विक्रय करते एवं बिना मास्क के व्यवसाय करते पाये जाने पर क्रमशः 3000 एवं 1000 रुपये तथा मणीधारी फेब्रिक्स कपडा व्यवसायी द्वारा बिना मास्क के व्यवसाय करते पाये जाने पर 2000 रुपये का अर्थदंड निगम अधिकारी द्वारा किया गया| इस प्रकार जाच दल द्वारा आज कुल 6000 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई |एवं फल विक्रेताओ को उचित दर मे फल विक्रय करने के निर्देश दिए गये |