
जिला बैठक में संभाग एवं जिला संगठन प्रभारी ने आगामी कार्ययोजना बताई
धमतरी | रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित एक अनौपचारिक बैठक में प्रदेश के महामंत्री एवं संभाग प्रभारी श्री भूपेन्द्र सवन्नी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। श्री सवन्नी ने कहा कि धमतरी जिला यहां के नेता मा अजय चंद्राकर जी के तथा यहां के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में संगठन के कार्यों में हमेशा अग्रणी जिला रहा है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा यही है कि बूथ स्तर तक संगठन का ढांचा सतत सक्रिय भूमिका में रहे इसके लिये अनेक योजनायें भी बनाई गई है। बूथ स्तर पर वर्ष में 6 कार्यक्रम निर्धारित रूप से हों यह जिम्मेदारी भी संगठन की है। प्रदेश के प्रभारी जिले और मंडलों तक का दौरा कर रहे हैं जिले के प्रभारी प्रत्येक मंडल और शक्तिकेन्द्रों में प्रवास कर रहे हैं उसी प्रकार मंडल के प्रभारी तथा संगठन के प्रमुख पदाधिकारी बूथ तक नियमित प्रवास करे इसके लिये कार्ययोजना बनाई गई है। बैठक में जिले के संगठन प्रभारी श्री नीलू शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि धमतरी जिले के सभी 12 मंडलों में कर्मठ और मेहनती कार्यकर्ताओं की फौज है। संगठन में और अधिक कसावट लाने के लिये सब को मिलकर प्रयास करना होगा। स्थानीय मुद्दों को भी संगठन से परामर्श कर मुखरता के साथ उठाना होगा। जिला भाजपा अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने प्रभारियों को विश्वास दिलाया कि धमतरी जिला संगठन वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में तथा कार्यकर्ताओं के परिश्रम से बेहतर काम करता आया है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले के विधायक मा अजय चंद्राकर जी एवं श्रीमती रंजना साहू निवृतमान अध्यक्ष रामु रोहरा पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा श्रवण मरकाम पिंकी शिवराज शाह सहित सभी वरिष्ठ नेताओं के परामर्श पर तथा संभाग के प्रभारी मा भूपेन्द्र सवन्नी एवं जिला संगठन प्रभारी श्री नीलू शर्मा जी की अनुमति से आज धमतरी जिले के सभी 7 मोर्चों की जिला कार्यकारिणी एक साथ घोषित करने वाला धमतरी जिला संभवतः प्रदेश का पहला जिला है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कविन्द्र जैन ने किया आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्रवण मरकाम पिंकी शिवराज शाह डॉ शिवराज शाह मंडला जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति चंद्राकर चेतन हिन्दुजा राजेन्द्र गोलछा महेंद्र पंडित बशीर अहमद प्रीतेश गांधी अर्चना चौबे कालिदास सिन्हा कमल डागा शत्रुघ्न साहू कीर्तन मीनपाल मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु मोहन नाहटा ऋषभ देवांगन हेमंत चंद्राकर विजय यदु टेलेश्वर ठाकुर जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला नगरी नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला जिला पंचायत सदस्य दमयंतिन साहू खूबलाल ध्रुव जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ बीथिका विश्वास महेंद्र नेताम नंद यादव विजय मोटवानी हरिशंकर सोनवानी वीरेन्द्र साहू एवं इकबाल खोखर मोनिका देवांगन अखिलेश सोनकर गोविंद ढिल्लन आकाश पांडे हेमलता यादव दमयंतिन गजेन्द्र सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






