
धमतरी | छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के तत्वाधान में जिला स्तरीय आनलाईन चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। ये प्रतियोगिता विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आयोजन किया गया था। जिसमें धमतरी जिला स्तरीय आनलाईन चित्रकारी प्रतियोगिता में मेनोनाइट इंग्लिश सीनियर सेकण्ड्री स्कूल के छात्र देवांशु गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा स्लोगन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रेव्ह. एम.के. मसीह एवं सचिव श्री मनेश सिंग तथा विद्यालय के प्रभारी प्रचार्या श्रीमती एच. के. खालसा और विद्यालय के सभी षिक्षक षिक्षिकाओं ने उनके उज्जवल भविश्य के लिए बाधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित किये |