विधायक रंजना विधानसभा में स्वास्थ्य संयोजक की समस्या को प्रमुखता से रखेंगी  

411

धमतरी| स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ द्वारा लंबे समय से वेतनमान विसंगति की समस्या को अनेकों मंच पर उठाया जा रहा है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। गौरतलब है कि वेतनमान विसंगति को दूर करने के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सम्मिलित किया है |

इसी समस्या के लिए एक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक रंजना साहू से मिला तथा छत्तीसगढ़ सरकार का ध्यान विधानसभा के माध्यम से शीतकालीन सत्र में आकर्षित कराने हेतु मांग की| विधायक श्रीमती साहू ने उन्हें आश्वस्त किया है कि आगामी शीतकालीन सत्र में उनकी मांग को विधानसभा के पटल पर  रखेगी | इस अवसर पर श्रीमती गणेशिया संभाकर ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्रीमती अंजू साहू ब्लॉक अध्यक्ष, गजरतन साहू, श्रीमती गायत्री साहू, चेनिश देवांगन, तीरथ साहू, धर्मेंद्र कुमार एवं विभिन्न संयोजक उपस्थित रहे।