देश में पिछले 24 घंटों में 36 हजार 604 नए मामले सामने आए, 501 लोगों की हुई मौत

264

नई दिल्ली| देश में पिछले 24 घंटों में जालेवा कोरोना वायरस के 36 हजार 604 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 17 दिनों में पांचवीं बार 40 हजार से कम केस आए हैं. कल कोरोना से 501 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है और ठीक होने की दर 93.94 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 94 लाख 99 हजार 414 हो गए हैं. वहीं अबतक एक लाख 38 हजार 122 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 43 हजार 62 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या  चार लाख 28 हजार 644 रह गई है.

इसके साथ ही लगातार 21वें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या पांच लाख से नीचे है. मंत्रालय के अनुसार अक्टूबर की तुलना में नवंबर महीने में मृतकों और संक्रमितों के नये मामलों में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है. अक्टूबर के पहले सप्ताह से ही कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. अक्टूबर में 18,71,498 मामलों की तुलना में नवंबर में कुल 12,78,727 मामले आए. पिछले महीने संक्रमण के कारण 15,510 लोगों की मौत हो गई. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि 1 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 14 करोड़ 24 लाख 45 हजार 949 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10 लाख 96 हजार 651 सैंपल कल टेस्ट किए गए. भारत में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख से ज्यादा हो गयी थी. इसके बाद 23 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख हो गयी. देश में 16 सितंबर को संक्रमितों की संख्या 50 लाख हो गयी थी, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को संक्रमितों की संख्या 80 लाख से ज्यादा हो गयी थी. इसके बाद 20 नवंबर को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 90 लाख से ज्यादा हो गयी थी