ट्रक की ठोकर से बाइक सवार घायल, दोनों पैर बुरी तरह जख्मी, कोसमर्रा के पास हुआ हादसा

339

भखारा | ग्राम कोसमर्रा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी | इस  घटना में बाइक चालक घायल हो गया। 108 की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लिमतरा थाना कुम्हारी जिला दुर्ग निवासी खेमचंद वर्मा पिता देवलाल वर्मा बाइक क्रमांक सीजी 07 बीएन 1243 से भखारा रोड से जा रहा था। तभी कोसमर्रा के पास ट्रक क्रमांक एपी 35 टीबी 1368 के चालक ने ठोकर मार दी। इस घटना में खेमचंद के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। भखारा से एंबुलेंस में पायलट धर्मेंद्र निषाद ईएमटी डायमन मौके पर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।