सार्थक के विशेष बच्चों ने दीप जलाकर कहा- हैप्पी दीपावली

317

धमतरी | सर गौरीशंकर श्रीवास्तव सेवा समिति द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल में ऑनलाइन दीपोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सार्थक के विशेष बच्चे संजय, आकाश निर्मलकर, विकास निर्मलकर, प्रतीक, श्वेता, तेजेश्वर, चंद्रशेखर, लिकेश, रोशन, नैतिक, आदित्य, वत्सला, दीपाली, रोशन, सीमा, देवश्री, अर्जुन, प्रीति, भारती, पोषण, माही, मनोहर, एकलव्य, ईश्वर ने अपने-अपने घर में दीप जलाकर एवं फुलझड़िया जलाकर प्रत्येक वर्ष सार्थक स्कूल में मनाए जाने वाले दीपावली पर्व को यादकर इस वर्ष ऑनलाइन मनाया।

सार्थक के विशेष बच्चों ने दीप जलाकर सभी को हैप्पी दीपावली कहा। पालक अन्नपूर्णा निर्मलकर, झाडूराम सोनवानी, बेनीराम महारा ने कहा कि बच्चे स्कूल को बेहद याद कर रहे हैं। इस तरह के ऑनलाइन आयोजनों से बच्चों को भी स्कूल में होने का एहसास होता है और वे बेहद खुश होते हैं।सार्थक अध्यक्ष सरिता दोशी एवं सचिव स्नेहा राठौर और प्रशिक्षकों ने भी सभी बच्चों एवं पालकों को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई और ऑनलाइन कार्यक्रमों में सहभागी होने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया ।