धमतरी। अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम मथुराडीह में एक किसान की तीन एकड़ की खरही में आग लग गई | इससे किसान को हजारों रुपए का आर्थिक नुकसान पहुंचा है | फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया |आग कैसी लगी, इसका कारण अभी नहीं चल पाया है |
अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मथुराडीह अंकालूराम ध्रुव ने तीन एकड़ के धान को मिंजाई करने के लिए खरही बनाकर रखा था | उसने खेत से धान कटाई कर लगभग हफ्ते भर पहले अपने घर के बयारे में खरही को रचकर रखा हुआ था जिसमें अचानक आग लग गई | घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आग बुझाने मौके पर पहुंचे | इस बीच दमकल टीम को सूचना दी गई | सूचना पाते ही दमकल वाहन तत्काल पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई | इस आगजनी में किसान को काफी नुकसान पहुंचा है |