धमतरी | छत्तीसगढ़ क्रांति सेना एवं श्री राम हिंदू संगठन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य महाआरती का आयोजन शहर के मकई गार्डन में किया गया | मुख्य अतिथि के रूप में एसपी बीपी राजभानु मौजूद थे | कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ी परम्परा को निभाते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य महाआरती, पूजा-अर्चना अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार जय हो जय हो जय छत्तीसगढ़ मैय्या गीत से हुई |
तत्पश्चात छत्तीसगढ़ी गीतों का भी आयोजन किया गया| नगरी ब्लाक की नन्हीं गायिका आरू साहू और धमतरी की गायिका आयुषी राव ने छत्तीसगढ़ी गीतों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया |कोमल संभाकर , प्रवीण साहू, सागर सोनी, ननकू महाराज ने 11 नवम्बर को एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया|