स्ट्रीट लाइट की रोशनी में चल रहा था जुआ, पुलिस ने दबिश देकर पांच जुआरियों को धरदबोचा

277

मगरलोड| करेली बड़ी पुलिस ने स्ट्रीट लाइट की रोशनी में जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को  धरदबोचा | इनके कब्जे से 3100 रूपये जब्त किये गए है | पुलिस की दबिश से जुआरियों में खलबली मच गई | ज्ञात हो कि दीपावली पर्व नजदीक आते ही जुआरियों की महफ़िल लगनी शुरू हो जाती है |

चौकी प्रभारी लल्ला सिंह राजपूत ने बताया है कि बुधवार की रात्रि मुखबिर के जरिये से सूचना मिली कि नवागांव तालाब के पास स्ट्रीट लाइट की रोशनी में जुआ चल रहा है। जुआ फड़ में दलबल के साथ दबिश देकर पांच जुआरी लखन लाल साहू ,पंचू निषाद नवगांव , संतोष चेलक, आनंदी राम आंड़े , गुरूसिंग जांगड़े चौबेबांधा राजिम को धरदबोचा। जुआरियों के कब्जे से 3100 रूपये एवं ताशपत्ती जब्त की गई। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक दिलेश्वर कुजूर, आरक्षक मनोहर गायकवाड़, कमलेश साहू, योगेश साहू का सहयोग रहा। जुआरियों के खिलाफ  13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई |