मगरलोड । करेली बड़ी पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है| आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 व 3-4 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। करेली बड़ी चौकी प्रभारी लल्ला सिंह राजपूत ने बताया कि प्रार्थी ने चौकी पहुँच अपनी शिकायत में बताया कि 28 अक्टूबर को उनकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है। जिसके बाद करेली बड़ी पुलिस नाबालिग किशोरी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कर पता तलाश कर रही थी। खोजबीन के दौरान पता चला कि गुमशुदा नाबालिग लड़की को ग्राम हसदा नंबर एक इंद्रजीत उर्फ अक्षय विश्वकर्मा उसे बहला-फुसलाकर एक गांव में ले गया था। किशोरी को शादी करने का झांसा देते हुए उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। आरोपी इंद्रजीत उर्फ अक्षय विश्वकर्मा पिता अशोक विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष ग्राम हसदा को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया।