श्रम कार्ड  के लिए 323 मजदूरों ने भरा फॉर्म, योजना का मिलेगा लाभ  

412

धमतरी | मजदूरों का श्रम कार्ड बनने से मजदूरों को शासन की योजना का लाभ मिलेगा जिसके लिए पार्षद अवैश हाशमी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महापौर विजय देवांगन के प्रति आभार व्यक्त किया| मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य शिविर नवागांव वार्ड के उमंग चौक में लगाया गया जहां 18 वर्ष से 60 वर्ष के अंदर तक के मजदूरों का छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल द्वारा परिचय पत्र बनाने आवश्यक दस्तावेज के साथ फार्म भरा गया | कार्ड बनने से मजदूरों और जरूरतमन्दों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगा| नवागांव वार्ड के पार्षद अवैश हाशमी एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड की पार्षद रश्मि त्रिवेदी ने  वार्डवासियों के फार्म भरने में सहयोग किया | मौके पर  नगर निगम राजस्व अधिकारी निखिल चन्द्राकर, वार्ड मोहर्रिर गिरधर साहू, श्यामू सोना और श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण फार्म का अवलोकन कर जमा किया |बचे लोगों को नगर निगम और च्वाइस सेंटर में जमा करने कहा गया| नवागांव वार्ड  से  244 लोगों और श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के 79 लोगों ने फार्म भरा।