धमतरी | फिल्टर प्लांट में ओवर फ्लो से हजारों लीटर पानी बह जाता था| जिससे बड़ी मात्रा में रोज़ पानी की बर्बादी होती थी | पानी की बर्बादी को रोकने के लिए महापौर विजय देवांगन और जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए| जल अधीक्षक रवि सिन्हा ने कार्यवाही की | सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर और जल विभाग की टीम द्वारा पाइप लाइन बिछाने से पानी की बर्बादी रुकी और पानी को उपयोग में भी लाया गया। जिसके लिए महापौर विजय देवांगन एवं जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी, जल अधीक्षक रवि सिन्हा, सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर और जल विभाग के कार्यों की सराहना की |