ब्रह्माजी से नारदमुनि ने कहा कि पृथ्वी लोक में कोरोनारूपी रावण ने पैर पसार लिया है और मानव मान ही नहीं रहे

437

धमतरी | कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के आदेशानुसार 24 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2020 तक कोरोना से मुक्ति पाने के लिए विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है | दशहरा के पावन पर्व पर कोरोना दहन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश का पालन करते हुए रेडक्रास की उपाध्यक्ष सीईओ जिला पंचायत नम्रता गाँधी, सचिव डॉ डीके तुर्रे के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रास सोसायटी टीम  के जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू, काउंसलर आकाशगिरी गोस्वामी, खोमनलाल साहू, होमेश्वर प्रसाद चंद्राकर, चंद्रकांत गजपाल, श्रीमती उषाकिरण गजपाल, रेडक्रॉस वॉलिंटियर कुमारी डिंपल देवांगन, यामिनी ढीमर, योगिता साहू, मोनिका खेमिन ढीमर, हेमकृष्ण युगांशी साहू, प्रेमलाल सोनवानी, तिलोचन साहू ने कोरोना नाटक का मंचन नगर पंचायत आमदी के दुर्गा उत्सव चौक में किया | जिसमें  सदस्यों ने ब्रह्माजी, नारदमुनि, राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता मैया, रावण, विभीषण वानर सेना के पात्र का अभिनय करते हुए सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंस का पालन और मास्क रूपी धनुष बाण का प्रयोग करते हुए कोरोना रूपी रावण का दहन किया |  मंचन के माध्यम से बताया गया कि ब्रह्माजी से नारदमुनि कहते हैं कि पृथ्वी लोक में कोरोनारूपी रावण ने पैर पसार लिया है | मानव की लापरवाही के कारण लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है | कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए ब्रह्माजी ने नारद मुनि को निर्देश देते हुए कहते हैं कि तुम पृथ्वी लोक में जाकर मानव को समझाओ कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य रूप से लगावे | समय-समय पर अपने हाथों की सफाई साबुन व सेनेटाइजर से करते रहें |भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से बचे | फिजिकल दूरी बनाकर रखे | कोरोना दहन कार्यक्रम से ग्रामीणजन काफी प्रभावित हुए |