तीसरी मंजिल से गिरा मजदूर, मौत 

488

नगरी | नगरी बस स्टैंड के पास भवन निर्माण के दौरान वहां काम रहे एक मजदूर अचानक गिर  गया | गम्भीर चोट आने पर उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान  उसकी मौत हो गई। गायत्री मंदिर मार्ग वार्ड क्रमांक 7 में एक भवन का निर्माण कार्य जारी था  तीसरी मंजिल के निर्माण कार्य के दौरान 16 अक्टूबर की शाम लगभग 5 बजे कार्य कर रहे राहुल पिता डिगेश्वर उम्र 18 वर्ष निवासी फरसिया अचानक ऊंचाई से गिर गया और उसे गम्भीर चोटें आई । आनन फानन में शासकीय अस्पताल नगरी ले जाया गया जहां युवक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। उपचार के दौरान मजदूर युवक ने दम तोड़ दिया।  युवक की मौत से ग्राम में मातम का माहौल है।