आमापारा वार्ड में 12.50 लाख की लागत से सड़क का निर्माण
धमतरी | आमापारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी वार्ड के विकास और बुनियादी सुविधाओं को लेकर हमेशा से ही सजग है| पार्षद के प्रयास से चमेली चौक पुत्री शाला, सिन्धी धर्मशाला से होते हुए भगत सिंह आमापारा चौक तक 12.50 लाख रुपए की लागत से 375 मीटर लम्बा और 20 मीटर चौड़ा सड़क का निर्माण किया जा रहा है | निर्माण कार्य की पूर्णावधि लगभग 24 अक्टूबर को है | श्री मोटवानी का कहना है कि मार्ग जर्जर होने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था | अब नई सड़क बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी | वार्ड के विकास के लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे | वार्ड का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है | इस कार्य में वार्डवासियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है |