महिला आयोग अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक ने पांच प्रकरणों का किया निराकरण

508

धमतरी | छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग को जिले से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए  जिला पंचायत सभाकक्ष में सुनवाई रखी गई। आयोग की अध्यक्ष डाॅ.श्रीमती किरणमयी नायक द्वारा आयोग को मिले 10 प्रकरणों की सुनवाई की गई, जिसमें से सात प्रकरणों पर आवेदक उपस्थित रहे। इस मौके पर पांच प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा एक प्रकरण को न्यायालय भेजा गया। शेष प्रकरणों को अगली सुनवाई के लिए प्रस्तावित किया गया। सुनवाई के अवसर पर श्रीमती खिलेश्वरी किरण साहू सहित अन्य सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद अध्यक्ष डाॅ.नायक ने जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण किया। इस अवसर पर विधायक डाॅ.लक्ष्मी ध्रुव, महापौर नगरपालिक निगम विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी उपस्थित रहे।