शराब दुकान के आसपास फिर खुलने लगा खोमचा : गुड्डा रजक

464

धमतरी | नगर की शराब भट्टियों में शाम होते ही खोमचा की दुकानें लग जाती है | जहां पर  शराबियों का जमघट लग जाता है | खोमचा वालों का कहना है कि हमारी अधिकारी से बात हो गई हैं| राजनीति पकड़ भी बताते है | युवा गुड्डा रजक ने बताया कि तात्कालीन कलेक्टर रजत बंसल ने कोरोना काल में खोमचा लगाने के लिए ऐरिया देखकर नियम बनाये थे पर वर्तमान में यहां नियम का पालन नहीं किया जा रहा है| मदिरा प्रेमियों की यहां भीड़ उमड़ी रहती है |  श्री रजक ने  नगर निगम एवं आबकारी विभाग से उचित कार्यवाही की मांग की है |