मगरलोड | ग्राम शुक्लाभाठा में विद्युत् करेंट की चपेट में आने से पिता- पुत्र की मौत हो गई । घटना से इलाके में सनसनी फैल गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्लाभाठा निवासी खेमलाल साहू पिता विजय लाल उम्र 37 वर्ष और उसके 9 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश साहू की घर से लगे बाड़ी में बिजली तार के सम्पर्क आने से मौत हो गई। ज्ञात हो कि सोमवार की रात तेज हवा तूफान से घर के बाड़ी में लगा विद्युत कनेक्शन जमीन में गिर गया था। मंगलवार की सुबह 9.30 बजे खेमलाल साहू और उसका बेटा जयप्रकाश साहू जमीन में गिरे बिजली तार को उठा रहा था। कनेक्शन में अचानक करेंट लगने से दोनों गिर पड़े। संजीवनी 108 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मगरलोड पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है ।बताया जा रहा है कि पति पत्नी और पुत्र तीन लोगों का ही परिवार था। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।