गांधी बन बच्चों ने कहा, अहिंसा परमो धर्मः   

519

धमतरी| इनरव्हील क्लब ऑफ धमतरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए मेम्बर्स एव उनके परिवार के लिए ऑन लाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया| बच्चों को गांधी  की वेशभूषा में तैयार होकर सन्देश देते हुए वीडियो या फोटो अपलोड करनी थी। उसी तरह महिलाओं को भी स्वछता का संदेश देते हुए हाथ में सफाई हेतु झाड़ू लेकर अपनी फोटो ग्रुप में वाट्सअप करनी थी बच्चों की गाँधी बनो प्रतियोगिता में 10 बच्चो ने पार्टिसिपेट किया जिसमें प्रथम स्थान पर कु. जीविका अग्रवाल, द्वितीय कु. वेदिका खण्डेलवाल तृतीय कु. आशना गोयल एवम अंगद पंजवानी को पुरस्कृत किया गया। शेष सभी बच्चों युवान लुंकड़, कु.शानवी गांधी, पृथ्वीराज गांधी, कु. समीक्षा अग्रवाल, तानशी अग्रवाल, ओम अग्रवाल का उत्साह वर्धन करने के लिए उन्हें सांत्वना पुरस्कार दिया गया| प्रतियोगिता की दूसरी कैटेगरी में प्रथम श्रीमती सरोज अग्रवाल ,द्वितीय श्रीमती सुधा अग्रवाल,तृतीय श्रीमती पिंकी खण्डेलवाल को पुरुस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में स्पेशल प्राईज भी रखा गया था जिसमें श्रीमती मोना जैन, कामना जैन, स्वर्णलता गोयल, सरिता अग्रवाल, मंजू टावरी, निशा लुंकड़ को स्पेशल प्राईज दिया गया। श्रीमती रीटा लुंकड़,प्रिया पंजवानी,आशा गांधी,अलका जैन,अंजना गोयल,बीजल मेहता,पायल गोयल, पूनम मित्तल,वंदना जैन ने भी प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया| प्रतियोगिता को शानदार और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न करने के लिए प्रोग्राम डायरेक्टर श्रीमती दिशा महावर को क्लब के सभी सदस्यों ने बधाई दी। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सीमा अग्रवाल एवं सचिव श्रीमती पायल गोयल ने भी क्लब की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया | यह जानकारी क्लब की मीडिया प्रभारी श्रीमती श्रुती अग्रवाल ने दी |