कुरूद | ग्राम भाठागांव FCI गोदाम के पास NH 30 में रायपुर की ओर से आ रही मारुति वैन क्रमांक CG_05HT_8805 के चालक ने कुरूद दिशा से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक CG_24K/0269 को सामने से ठोकर मार दिया | जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये |
सूचना मिलते ही तत्काल हाइवे 1 पैट्रोलिंग वाहन घटना स्थल पहुंचा | घायल युवक सुरेंद्र खेरवार 11वी बटालियन आउट पोस्ट मंगलतरीई केम्प डोंडी में पदस्थ है | उसे सिर हाथ में गंभीर चोटेंआई जिसे हाइवे पैट्रोलिंग स्टाफ ने अपनी गाड़ी से कुरूद अस्पताल पहुंचाया ।इसकी सूचना 11 बटालियन के कमांडेड विवेक शुक्ला को दे दी गई है |