
धमतरी | अध्यात्म योगी परम पूज्य श्री महेन्द्र सागर जी मसा. युवा मनीषी परम पूज्य मनीष सागर जी मसा. के सानिध्य में सोमवार को मंगलभवन में आयेाजित कार्यक्रम के दौरान जैन समाज ने जिला चिकित्सालय धमतरी को कोविड किट प्रदान किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य थे। इस अवसर पर युवा मनीषी परम पूज्य मनीष सागर जी मसा. ने कहा कि वर्तमान में कोरोना ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है | इस बीमारी से बचने खुद की हिफाजत करना जरुरी है |
इस कोरोना काल में चिकित्सक एक योध्दा की भूमिका निभा रहे है | उनकी सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी बन जाती है | मानवीयता दृष्टिकोण से हम भी उन्हें पूरा प्रोटेक्शन दें | हम अपनी उर्जा, शक्ति, धर्म का उपयोग दूसरों के हित के लिए करे और समाज के बीच एक उदाहरण प्रस्तुत करे | मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है| उन्होंने आगे कहा कि संत लोगों को धर्म की शिक्षा देते है और प्रशासन सुरक्षा प्रदान करता है | दोनों मिलकर मानव से महामानव बनने का मार्ग प्रशस्त करता है|
मन और तन का स्वस्थ होना जरुरी है | सकारात्मक, अनुशासन और निर्भिकता से जंग जीती जा सकती है| बीकेटी ऑफ रोड टायर निर्माता के मैंनेजिंग डायरेक्टर महावीर गोलछा ने कहा कि इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहा है | यह हमारा सौभाग्य है कि कोरोना काल में हमे दूसरों की सेवा करने का अवसर मिला है | उनकी कंपनी टायर बनाने का काम करती है | इसका माल 165 देशों मे जाता है |5500 करोड़ का टर्न ओवर है | जिसका 80 प्रतिशत टर्न ओवर एक्सपोर्ट से आता है | साल का 15 -20 करोड़ सी आर एस मद का पैसा होता है | इस बार कोरोना संकट के चलते कंपनी ने सी आर एस का पैसा कोरोना से संबंधित सेवा मे लगा दिया | उन्होंने आगे बताया कि इस कंपनी की एक सिस्टर कंसर्न है जो गारमेंट बनाने की यूनिट है |
इस पूरी यूनिट को कोरोना योध्दा के केयर के लिए पीपीई किट , मास्क , बेड शीट बनाने का काम किया | उन्होंने धमतरी के सेवा भावी जैन समाज के लोगों का धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस सेवा कार्य के लिए मौका दिया | जैन समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज की ओर से जिला चिकित्सालय धमतरी को 60 पीपीई किट, 150 बेड शीट, 100 मास्क, 5 टेबल शील्ड मुख्य अतिथि कलेक्टर जेपी मौर्य की मौजूदगी में प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नम्रता गांधी सीईओ जिला पंचायत ने की। विशिष्ट अतिथि शरद लोहाना जिला अध्यक्ष कांग्रेस थे । अतिथियों के हाथों उक्त सामग्री सीएमएचओ को प्रदान की गई । इस अवसर पर जैन समाज के विजय लाल बरडिय़ा, संतोष लाल पारख, लक्ष्मी लाल लुनिया, विजय गोलछा, अजय बरडिय़ा, आशीष मिन्नी, संजय लोढ़ा, रितेश लोढा़, संजय संकलेचा, प्रदीप गोलछा प्रमुख रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिशिर सेठिया ने किया। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके तुर्रे ने जैन समाज के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।