मगरलोड। ग्राम भेण्डरी में कछार पट्टी में एकीकृत महिला बाल विकास द्वारा लगभग तीन करोड़ चौरासी लाख रुपये से डोम का निर्माण किया गया है। जिसमें बिहान समूह महिलाओं को रोजगार मिल रहा है | नई किरण महिला स्वसहायता बिहान समूह परसठ्ठी की महिलाओं ने लगभग तीन हेक्टेयर जमीन पर डोम परिसर मे हरी सब्जी करेला, बरबट्टी, लौकी, भिन्डी, कद्दू ,बूटा, हल्दी, चेचभाजी, पपीता की फसल लगाईं है जिससे अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। बिहान समूह अध्यक्ष कुंती साहू ने बाताया कि जनपद पंचायत मगरलोड़ से जमीन को लीज मे लेकर यहां सब्जी लगाई गई है जिसमें प्रतिदिन दस महिला और चार पुरूषों को रोजगार मिल रहा है। महिलायें सशक्तीकरण की ओर आगे बढ़ रही है।
स्वयं के खर्च से बिजली लगाकर सब्जी के लिए पानी व्यवस्था की । कोरोना काल में बिहान समूह द्वारा भेण्डरी डोम में किसी भी प्रकार किसी भी प्रकार की वस्तुओ का निर्माण नहीं किया जा रहा है। विदित हो जनवरी फरवरी माह में सौ सेअधिक बिहान समूह की महिलाओं ने प्रशिक्षण लेने के प्रश्चात बीस पच्चीस दिनों रोजी में कार्य किया था । विभिन्न प्रकार की वस्तुओ का निर्माण किया जा रहा था लेकिन अब बंद है। जिनकी मेहनताना अभी तक प्राप्त नहीं हुआ। महिलाओं ने जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी से इस समस्या से अवगत काराया तो उन्होंने पैसा दिलाने का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक इन मजदूरों को मेहनत का पैसा नहीं मिला है। समूह की टोमिन साहू सचिव ,डालेशवर साहू, सोमनरयाण राजपूत, भरत लाल साहू सोनू साहू आदि कार्य पर लगे थे।