तीन मंजिला बिल्डिंग ढही, 10 लोगों की मौत- कई लोग दबे

526

मुंबईः महाराष्ट्र के भिवंडी में बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर तीन मंजिला बिल्डिंग ढह गई है और इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. बिल्डिंग के मलबे में 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. ये इमारत साल 1984 में बनी थी और 21 परिवार यहां रहते हैं. NDRF की टीम मौके पर मौजूद है और 8-10 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है. एक बच्चे को सुरक्षित निकाला गया है.

जानकारी के मुताबिक रात 3.40 बजे हादसा हुआ है. मुंबई से सटे ठाणे के भिवंडी में स्थित इस इमारत को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने नोटिस भी दिया हुआ था और इस इमारत में क्षमता से ज्यादा लोग रहते थे. जानकारी के मुताबिक तीन मंजिला इस इमारत में 21 परिवार रहते थे. मुम्बई के ठाणे से सटे भिवंडी में धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में ये तीन मंजिला इमारत थी. इस इमारत का नाम जीलानी है और ये काफी भीड़भाड़ से भरी इमारत थी. रात को जब इस इमारत के लोग सो रहे थे तो करीब 3 बजकर 40 मिनट पर ये इमारत भरभराकर गिर गई.