स्वच्छता एवं कोरोना से बचाव थीम पर बनाई पेंटिंग, डेमिन और अंजलि रहे अव्वल  

820

धमतरी | जिले में  जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए सीख कार्यक्रम चलाया जा रहा है | वालंटियरो द्वारा अपने घरों  एवं मगल भवन जैसे सुरक्षित स्थानों में बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। ग्राम भोथली मे वालंटियरो द्वारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है | पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न खेल कूद एवं प्रतियोगिता भी  कराई जाती  है। ग्राम भोथली मे सीख कार्यक्रम के तहत बच्चों की  पेंटिंग प्रतियोगिता हुई | स्वच्छता एवं  कोरोना  से बचाव  की थीम पर बच्चों ने मनमोहक पेंटिंग  बनाई ।

इस पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों को दो वर्गों मे बाटा गया था| प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान कु. डेमिन एवं द्वितीय स्थान खिलेन्द्र कुमार और माध्यमिक वर्ग प्रथम स्थान  अंजलि जोशी एवं द्वितीय स्थान नेहा चेलक ने प्राप्त किया | इन पेंटिंग का चयन विद्यालय के प्रधानपाठक  पवन कुमार साहू, संजय पाल, निलकण्ठ बनपेला, सत्यप्रकाश सिन्हा, खूबबलाल धरमगुडी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में  कु. मिनाक्षी, डेविन, पायल, डोमेन्द्र, सिम्मी एव अन्य बच्चों ने भाग लिया था। सीख कार्यक्रम में वालंटियर के रुप में लुकेन्द्र कुमार, रेश्मा साहू, रेशमी साहू, जयंत कुमार, पदमणी साहू, डोलेश्वरी बघेल, रत्नावली,  ऎश्वर्या साहू अपनी सेवा प्रदान कर रहे है।