मॉनसून सत्र से पहले 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव

660

दिल्ली | देश के 17 सांसदों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सांसदों में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, प्रवेशसाहिब सिंह वर्मा, कर्नाटक से बीजेपी के ही सांसद अनंत कुमार हेगड़े शामिल हैं. संसद का मॉनसून सत्र शुरू होनेसे पहले इन सांसदों का कोरोना टेस्ट कराया गया था.  बता दें कि आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण की वजह से संसद में बेहद एहतियात बरता जा रहा है. संसद की कार्यवाही में सिर्फ वही सांसद हिस्सा ले रहे हैं जिनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है.

इसी सिलसिले में दिल्ली में सदन की कार्यवाही में शिरकत करने आ रहे सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. इस दौरान बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और अनंत कुमार हेगड़े की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस वजह से ये सांसद सदन की कार्यवाही में शिरकत नहीं कर रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए दूसरे सांसदों में सुखबीर सिंह, डॉ सुकान्ता मजूमदार, जी माधवी, प्रताप राव जाधव, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, हनुमान बेनीवाल, विद्युत वरन महतो,  प्रदान बरुआ, एन रेडप्पा, सेल्‍वम जी, प्रताप राव पाटिल, रामशंकर कठेरिया, सत्‍यपाल सिंह, रोडमल नागर शामिल हैं. वहीं सांसद हनुमान बेनिवाल ने कहा कि उनकी रिपोर्ट कहीं निगेटिव आ रही है तो कहीं पॉजिटिव. ऐसी स्थिति में वे किस रिपोर्ट को सही मानें.