
धमतरी । NEET की परीक्षा 13 सितम्बर को विभिन्न केन्द्रों में हुई । परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए शासन द्वारा निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है । इसी सिलसिले में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेशानुसार व जिला अध्यक्ष राजा देवांगन के मार्गदर्शन में धमतरी एनएसयूआई के कार्यकर्ता सुबह से ही हर विषम परिस्थिति में, हम आपके साथ है के नारों के साथ शासन द्वारा लगे परिवहन का निरीक्षण करके परीक्षार्थियों को सेनिटाइजर व मास्क वितरित किया गया । साथ ही परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया गया |
विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष जय श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता राहुल साहू व ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष विनय गंगबेर, मो. इमरान खान,चितेन्द्र साहू व उनके अन्य साथियों ने परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी ।अभिभावकों ने परिवहन की व्यवस्था किये जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की |