
धमतरी | शहर के नवागांव वार्ड, सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड, जोधापुर वार्ड , हटकेशर वार्ड में सड़क डामरीकरण कार्य, रेन बसेरा एवं सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने शनिवार को किया |
इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशू चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष गुंजा साहू, आनंद पवार, आलोक जाधव, देवेंद्र चंद्राकर, गौरीशंकर पांडे, अवैश हाशमी, लोकेश्वरी साहू, केंद्र कुमार पेंदरिया , सोमेश मिश्रा सहित पार्षद और वार्डवासी उपस्थित थे






