अमेरिका में लिखे गीत को आरु ने दी आवाज 

1101

नगरी |अमेरिका में लिखे छत्तीसगढ़ गीत छईयां भुईंया को आरु साहू अपनी आवाज देंगी | यूट्यूब चैनल पर यह गीत 14 सितंबर को रिलीज होगी | इस गीत को सात समंदर पार न्यूयार्क अमेरिका में रहने वाली व छत्तीसगढ़ की मूल विभाश्री साहू ने लिखी है |

ज्ञात हो कि विभाश्री साहू नाचा (नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोशिएसन) संस्था से जुडी हुई  है और यह उनकी पहली रचना है। वही इस गीत को नन्ही गायिका ओजस्वी (आरु साहू) ने अपनी सुन्दर आवाज़ से सजाया है और गाने को कम्पोज किया है कुलदीप सार्वा ने।  यह गीत 14 सितंबर को यूट्यूब चैनल पर रिलीज  होगी |