मोटरपम्प और पानी टंकी लगने से स्कूल में पानी की समस्या हुई दूर 

636

धमतरी | नवागाँव वार्ड के शासकीय माध्यमिक शाला में पानी की समस्या थी जिसके लिए पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फर हाशमी लगातार संघर्षरत थी | इनके प्रयास को पार्षद अवैश हाशमी ने अंजाम तक पहुंचाया और शाला में नया मोटर पम्प और पानी टँकी लगा |इसका लोकार्पण पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा हाशमी एवं सैनिक संजय साहू और नवागाँव वार्ड पार्षद एवं नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी  ने किया |  मोटर पम्प और पानी टँकी के लगने नवीन प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में पानी की समस्या का समाधान हुआ।


शासकीय माध्यमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक खुमान सिंह ठाकुर, कमलकिशोर साहू शिक्षक, शिखा श्रीवास्तव शिक्षिका, विकास सिन्हा प्रभारी प्रधानपाठक नवीन प्रा.शाला, अनुप साहू ने पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फर हाशमी को गुलदस्तां भेट किया| नगर निगम महापौर विजय देवांगन एवं सभापति अनुराग मसीह एवं आयुक्त आशीष टिकरिहा और वार्ड पार्षद अवैश हाशमी का आभार व्यक्त किया।