गंगरेल बाँध के तीन गेट खुले

480

धमतरी | लबालब होने के बाद गंगरेल बाँध के तीन गेट खुल गए है | शनिवार की शाम एक गेट खोला गया था जिसके बाद आज दोपहर को दो अन्य गेट खोले गए|  गेट क्रमांक 7-8-9 से 8104 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है | ज्ञात हो कि कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से गंगरेल बाँध लबालब हो गया है |

बांध की कुल जल संग्रहण क्षमता 32.15 टीएमसी है और जलभराव 30.818  टीएमसी हो चुका है .जिसमे उपयोगी पानी 25.747 टीएमसी है| बांध का लेवल 348.30 मीटर तक पहुँच चुका है| बीते कुछ दिनों से बाँध के कैचमेंट एरिया बारिश होने से बांध में पानी बढ़ा है | गेट खुलने से बाँध में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है |