प्रकृति को बचाने जिले के हजारों परिवारों ने की पूजा – अर्चना

505

धमतरी | प्रकृति के बचाव और सुरक्षा के लिए हिंदू आध्यात्मिक और सेवा फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें पेड़ पौधों की पूजा अर्चना की गई और उन्हें बचाने और सुरक्षा का संकल्प लिया गया | कार्यक्रम में लोगों ने अपनी सहभागिता प्रदान की | संस्था के सदस्य उमेश वशिष्ठ , कीर्तन मीनपाल  ने बताया कि प्रकृति हमारी आत्मा है | प्रकृति के बिना मानव जीवन की कल्पना असंभव है | जीवन के लिए प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन जरूरी है | उन्होंने बताया कि पहले देश में प्रकृति बहुत ही सुंदर थी लेकिन आज प्रकृति में लगातार बदलाव हो रहा है | यह मानव जीवन के लिए हानिकारक है |

  इस अवसर पर मोहनलाल साहू, घनश्याम साहू, राम लखन गजेंद्र, धनेश्वर निर्मलकर कमलेश, विजय ठाकुर, कीर्तन, राम कुमार, टेलेश्वर, जयप्रकाश, पेर्मेंद्र, कीर्तन, संतोष गोविंदा, शुभम, धरम, हरीश, राहुल, कामता, मौजूद थे|